मेरि चंचल
चंचल जब पेहली बार मेरि गोद मे आयी, वह रोयी नही। वह मुझे देखती रही और मे उसे, जैसे हम दोनो एक दुसरे से कह रहे हो,"सब ठीक है।"
इतने मे डॉक्टर आयी और बोली, " घाबराओ मत baby बिल्कुल healthy है। हमने अच्छे से जाच की है । इसे जो बीमारी है, उससे इसकी सेहत को कोई नुक्सान नही होगा। काफी rare है जनमसे ऐसा होना।"मेंने डॉक्टर की तरफ देखा और कहा, "बिलकुल हिरन सी है, प्यारी छोटे-छोटे छीटें भी है इस पर। इस्क नाम तो में चंचल रखुगी। सही ?"
मेरी चंचल बिलकुल वैसी ही थी, छोटे से हिरन सी। उसे जनम्तह Leucoderma था। दाग थे, पर सिर्फ तन पे।
Good link of deer skin with leucoderma
ReplyDeletethanks, its just that few spots are admired, few are not.
Deletelets stop discriminating